अध्याय 3 दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973
न्यायालयों की शक्ति
धारा 26 - न्यायालय, जिनके द्वारा अपराध विचारणीय हैं- इस संहिता के अन्य उपबन्धों के अधीन रहते हुए--
(क) भारतीय दण्ड संहिता, 1860 (1860 का 45) के अधीन किसी अपराध का विचारण-
(i) उच्च न्यायालय द्वारा किया जा सकता है, या
(ii) सेशन न्यायालय द्वारा किया जा सकता है, या
(iii) किसी अन्य ऐसे न्यायालय द्वारा किया जा सकता है जिसके द्वारा उसका विचारणीय होना प्रथम अनुसूची में दर्शित किया गया है।
[परन्तु [भारतीय दण्ड संहिता (1860 का 45) की धारा 376, धारा 376क, धारा 376ख, धारा 376ग, धारा 376 या धारा 3765] तक के अधीन किसी अपराध का विचारण यथासाध्य यथा उस न्यायालय द्वारा किया जायेगा, जिसकी अध्यक्षता महिला द्वारा किया जाये।]
(ख) किसी अन्य विधि के अधीन किसी अपराध का विचारण, जब उस विधि में इस निमित्त कोई न्यायालय उल्लिखित है, तब उस न्यायालय द्वारा किया जाएगा और जब कोई न्यायालय इस प्रकार उल्लिखित नहीं है, तब-
(i) उच्च न्यायालय द्वारा किया जा सकता है, या
(ii) किसी अन्य ऐसे न्यायालय द्वारा किया जा सकता है जिसके द्वारा उसका विचारणीय होना प्रथम अनुसूची में दर्शित किया गया है।
राज्य संशोधन
उत्तर प्रदेश खण्ड (ख) के लिए निम्न खण्ड को प्रतिस्थापित करें-
"(ख) किसी अन्य विधि के अधीन किसी अपराध का विचारण :
(i) जब ऐसी विधि में इसके लिए किसी न्यायालय का उल्लेख है, तब ऐसे न्यायालय द्वारा या ऐसे न्यायालय से श्रेणी में उच्चतर किसी न्यायालय द्वारा, और
(ii) जब इस प्रकार किसी न्यायालय का उल्लेख नहीं है, तब किसी न्यायालय द्वारा, जिसके द्वारा ऐसा अपराध प्रथम अनुसूची में विचारणीय होना दर्शित किया जाता है, या ऐसे न्यायालय से श्रेणी में उच्चतर किसी न्यायालय द्वारा, किया जा सकेगा
1. दण्ड प्रक्रिया संहिता (संशोधन) अधिनियम, 2008 (2009 का 5) की धारा 4 द्वारा अन्तःस्थापित (31.12.2009 से प्रभावी)।
2. दण्ड विधि (संशोधन) अधिनियम, 2013 (2013 का 13) की धारा 11 द्वारा "भारतीय दण्ड संहिता (1860 का 45) की धारा 376 और धारा 376क से 3767" के स्थान पर प्रतिस्थापित ( 3.2.2013 से प्रभावी ) ।
3.1984 का उ० प्र० अधिनियम संख्या 1 (1.5.1984 से प्रभावी)।
CHAPTER III [Criminal Procedure Code 1973
POWER OF COURTS
Section 26.- Courts by which offences are triable.-Subject to the other provisions of this Code.-
(a) any offence under the Indian Penal Code (45 of 1860) may be tried by
(i) the High Court, or
(ii) the Court of Session, or
(iii) any other Court by which such offence is shown in the First Schedule to be triable:
1[Provided that any offence under section 376, section 376A, section 376B, section 376C, section 376D or section 376E of the Indian Penal Code (45 of 1860)] shall be tried as far as practicable by a Court presided over by a woman.]
(b) any offence under any other law shall, when any Court is mentioned in this behalf in such law, be tried by such Court and when no Court is so mentioned, may be tried by-
(i) the High Court, or
(ii) any other Court by which such offence is shown in the First Schedule to be triable.
State amendments
Uttar Pradesh.-Substitute the following clause for cl. (b):
"(b) any offence under any other law may be tried-
(i) when any Court is mentioned in this behalf in such law, by such Court, or by any Court superior in rank to such Court, and
(ii) when no Court is so mentioned, by any Court by which such offence is shown in the First Schedule to be triable, or by any Court superior in rank to such Court."
--------------------------------------------------
1. Inserted by the Code of Criminal Procedure (Amendment) Act. 2008 (5 of 2009), s. 4. w.e.f. 31.12.2009,
2- Substituted for "offence under section 376 and sections 376A to 376D of the Indian Penal Code (45 of 1860)" by the Criminal Law (Amendment) Act, 2013 (13 of 2013), s. 11, w.e.f. 3.2.2013.
U. P. Act No. 1 of 1984, w.e.f. 1.5.1984.